गर्मियों के मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है, ड्रेस को कैरी करने की ऐसे में बात जब साड़ी की हो तो महिलाओं के लिए यह दिक्कत बड़ जाती है।
साड़ी महिलाओं का पारंपरिक पोशाक माना गया है, साथ ही यह हर स्त्री की सुन्दरता में चार चांद लगाता है।
गर्मी और मानसून दोनो ही मौसम को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेके आए है बेहद खुबसूरत साड़ी पैटर्न शिफॉन।
शिफॉन साड़ी पहनने में बेहद हल्की और आराम दायक साड़ी मानी जाती है।
यूं तो गर्मियों के लिए कॉटन को सबसे अच्छा फैब्रिक माना जाता है, लेकिन वजन में बेहद हल्की, लुक के हिसाब से बेहद आकषर्क साड़ी शिफॉन को ही माना गया है।
शिफॉन साड़ी को राजसी और खूबसूरत साड़ियों में से एक माना जाता है, वजन में ये बेहद हल्की और मुलायम होती है।
इनकी बुनाई दो दिशा में की जाती है, जिससे यह बेहद आकर्षक और खुबसूरत नजर आती है।
शिफॉन साड़ी कई पैटन में आती है जैसे पॉलिस्टर मिक्स, होजरी, नायलॉन, आदि। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण पॉलिस्टर मिक्स है।
अगर बात की जाए सबसे अच्छे शिफॉन साड़ी कंपनी की तो उसमें पहला नाम बीबा, का हैं।
फैब इंडिया, ली, पेपे, पीवीएच आदि भी कई ऐसी कंपनी है , जिनके साइट से आप बेहद खूबरसूरत और आरामदायक साड़ी मगा सकते हैं।
इन दिनों वर्क और बॉर्डर में भी शिफॉन साड़ी उपलब्ध है , जिसे आप पार्टी में भी इस्तेमाल में ला सकती हैं।
कम दाम में ही आप खुद को बेहद खूबसूरत दिखा सकती है।
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्रियों में भी इसका क्रेज है, आप इन साड़ियों में खूबसूरत के साथ ही पतली भी नज़र आयेगी।
यह साड़ियों मेसो, फ्लिप कार्ट, अमेजन, एजीओ, फैब इंडिया जैसी अनेक वेबसाइट पर उपलब्ध है आप इन्हे ऑफ लाइन भी परचेज कर सकते है।