शादी हो पार्टी हो या फिर कोई गेट टूगेदर फंक्शन आपके लिए हम लेकर आए हैं एकदम परफेक्ट साड़ी लहरिया साड़ी
यह साड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत रंगों में होती है पिंक येलो रेड ग्रीन ब्लू और पर्पल आदि कई रंग उपलब्ध है।
राजस्थान में चुनरी प्रिंट या फिर लहरिया साड़ी बेहद प्रसिद्ध है या यू कहे यह साड़ी राजस्थान से ही संबंधित है।
यह साड़ी वजन में बेहद हल्की है जिस वजह से यह पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल है।
यह साड़ी चुनरी प्रिंट लाइन में प्लेन में बॉर्डर में आदि कई पैटर्न में उपलब्ध है।
लहरिया साड़ी आपको शिफॉन जॉर्जेट जैसे बेहद सॉफ्ट कपड़ों में उपलब्ध है जो कि समर के लिए सबसे बेस्ट है।
यह साड़ी पहनकर आप पार्टी पूजा या फिर किसी भी प्रकार के फंक्शन में चार चांद लगा सकती हैं।
यह साड़ी मल्टी कलर्स में भी उपलब्ध है जो बेहद खूबसूरत लगती हैं।
या किसी पूजा में शामिल होती है तो यह लो और पिंक लहरिया पैटर्न साड़ी आपके लिए सबसे परफेक्ट चॉइस है।