इन दिनों फािर से स्टाइलिश स्ट्रिप साड़ी का दौर लौट आया है।
यह साड़ियां मुख्यत बलेैक एंड व्हाइट स्ट्रिप में होती है या फिर कई रंगों के स्ट्रिप्स में पाई जाती हैं।
यह साड़ियां आपको जॉर्जेट शिफॉन सिल्क आदि कई पेटर्न्स में मिल जाएंगे।
यह दिखने में बेहद आकर्षक होने के साथ-साथ कलर में भी बहुत ब्राइट और शाइनिंग वाली होती है।
यह साड़ियां आपकी पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ बेहद कम गानो पर भी आपको आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं