शास्त्रों में महिलाओं को सजने संवरने के लिए सोलह सिंगार बताए गए हैं यह सारे ऐसे सिंगार है जिसे करके कि स्त्री अपने पूर्ण रूप में बिखर जाती है उसकी शोभा देखने लायक होती है आज हम बात करेंगे उन्हीं सोलह सिंगार के बारे में

www.pratibha.live | Image : Instagram

किसी भी श्रृंगार की शुरुआत होती है इस नाम से स्नान से आपके तन मन दोनों की शादी हो जाती है इसी सबसे पहला श्रृंगार है स्नान इसके बाद बताया गया है एक सुहागन स्त्री के लिए बिंदी उसके माथे का सिंदूर चूड़ी काजल मेहंदी माहावर यह सभी करके एक महिला बेहद खूबसूरत नजर आती है

www.pratibha.live | Image : Instagram

इसके बाद है महिलाओं के श्रृंगार उसका माथे का कुमकुम मंगलसूत्र नाथ जो कि भारतीय परंपरा में बेहद खास माना गया है पैरों में बस्ती पायल जो कि घर में खुशियां आने का शुभ संकेत भी देते हैं बिछिया हमारे सनातन धर्म में में सबसे पवित्र माना गया है इसे ही सुहागन स्त्री का सबसे बड़ा श्रृंगार कहां गया है साथ ही बालों में सस्ता हुआ गजरा माथे पर लटका हुआ मांग टीका

www.pratibha.live | Image : Instagram

मांग टीके के बाद जो महिलाओं के अगले सोलह सिंगार में आता है उसका नाम में झुमका कानों में लटकते हुए यह झुमके बाजूबंद जी ने हाथों में पहना जाता है।

www.pratibha.live | Image : Instagram

कमरबंद या कमर पेटी जीने महिलाएं अपने कमर में पहनती है और लास्ट में आता है अंगूठी यह सभी श्रृंगार करके कि स्त्री अपने रोहन के चरम पर होती है।

www.pratibha.live | Image : Instagram
Read More