ब्लैक एंड वाइट डॉग फिर से लौट चुका है और यह लौटा है इस बार फैशन बन कर।
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं ब्लैक एंड वाइट प्रिंट साड़ियों की इन दिनों पूरी तरीके से मार्केट में ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड साड़ियां छाई हुई है।
यह साड़ियां लोगों को काफी पसंद आ रही हैं इन्हें आप स्ट्रिप्स में सिंपल में प्लेन में बॉर्डर में या फिर फ्लोरल प्रिंट में भी देख सकते हैं इनमें आप को सबसे अधिक जो पसंद आने वाली चीज है और खास है वह है न्यूपोर्ट या फिर वह प्रिंट साड़ियां जो की फैशन और कौन बनी हुई है
इन साड़ियों पर बेहद खूबसूरत प्रिंस बनने के साथ-साथ पुरानी कलाकृतियां भी उल्लेखित है जो आपको एथेनि रूप भी देंगे।
ब्लैक और वाइट प्रिंस साड़ियों के साथ सिल्वर ज्वेलरी का इस्तेमाल करते हैं तो आप लगा लेते हैं अपने लुक में चार चांद।
पहले के टाइम में वाइफ साड़ी को फैशन से दूर रखा जाता था वहीं इन दिनों वाइट साड़ी बन चुकी है फैशन आईकॉन।
आप इन साड़ियों को रेड बॉर्डर के साथ व्हाइट बॉर्डर के साथ या फिर ब्लैक बॉर्डर के साथ भी पा सकते हैं चाहे आप ही ने प्रिंट के रूप में लें या फिर एप्स के रूप में यह दोनों ही तरीकों से आपके मन को मोह लेंगे।
यह साड़ियां सिल्क और कॉटन में ज्यादातर उपलब्ध है।
साड़ियों में आपको ऑफ वाइट क्रीम ही वाइट डार्क वाइट मड वाइट भी कई तरह के शेर उपलब्ध है।