इन दिनों फ्लोरल प्रिंट साड़ियों का क्रेज़ पूरी तरह से छाया हुआ है। साड़ी सभी की पहली पसंद बनी हुई है।
यह साड़ियां वजन में बेहद हल्की हैं और पहनने में आरामदायक हैं।
फ्लोरल साड़ियां लाइट से लेकर जा कलर्स में उपलब्ध है यह आपको बेहद खूबसूरत लुक देती हैं।
इन साड़ियों को आप शिफॉन जॉर्जेट सिल्क क्रॉप आदि अनेक कपड़ों में पा सकते हैं।
यह साड़ियां पॉकेट फ्रेंडली होती है बेहद साड़ियां आपको उपलब्ध हो सकती हैं।
साड़ियों का क्रेज बॉलीवुड में भी बहुत छाया हुआ है सारा से लेकर जानवी आलिया से लेकर दीपिका या अनुष्का तक साड़ियों में अपना ग्लैमर लुक दिखाया है।
यह साड़ी उन सभी लड़कियों के लिए बेहद परफेक्ट है जिन्हें साड़ी फर्स्ट टाइम टाइम है क्या ज्यादा साड़ी पहनने का आईडिया नहीं है उनके लिए यह साड़ी को बांधना इसे पहनना बेहद आसान है।
यह साड़ियां कलर्स और फैब्रिक के मामले में बेहद आरामदायक हैं कपड़ा ऐसा है जो आपके लिए समर में बहुत लाभदायक रहेगा।