हाल ही में रेिलीज हुई रॉकी की रानी फिल्म चर्चाओं में है और इस फिल्म से चर्चा में आया है हमारी क्यूट सी आलिया भट्ट का सोबर लुक।
गंगूबाई हो या फिर राजी आलिया भट्ट अपने सोबर लुक से हमेशा ही अपने दर्शकों का मन मोह लेती हैं।
आज हम बात करेंगे आलिया की कुछ ऐसे ही एथनिक लुक की जिसे आप फॉलो करके फेस्टिवल में खुद को भी सोबर लुक दे सकती हैं।
चाहे आप सूट पहने साड़ी पहने या क्रॉप टॉप पहने यह लो आपके लिए काफी दिलचस्प रहेंगे और लोग करेंगे आपकी चर्चा।
रॉकी रानी प्रेम कहानी हिंदी में आलिया भट्ट ने शिफॉन साड़ी में अपने बेहदखूबसूरत लुक को प्रमोट किया है जो सबको बहुत पसंद आया है।