सावन का महीना आते ही शुरू हो जाती है त्योहार की दस्तक की दस्तक फिर चाहे वह रक्षाबंधन हो या तीज हो।
तीज व्रत को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं खूबसूरत सी नथ जिन्हें पहनकर आप खुद को एथेनिक लुक दे सकती हैं साथ ही लग सकती हैं बेहद खूबसूरत।
तीज के अवसर पर हर महिलाएं खुद को सजाती सवारती ऐसे में उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह उनके चेहरे की शोभा बढ़ाने के बेहद काम आती है।
ऐसे में नस का चयन करते समय उन्हें इस बात का बेहद ध्यान रखना चाहिए कि वह नथ उनके चेहरे के अकॉर्डिंग ही हो।
यदि आपका चेहरा छोटा है तो आप गोल नोज पिन या फिर नग वाली नथ का प्रयोग करें।
आपका चेहरा लंबा है तो आपके ऊपर लंबी या भर की नथ भी अच्छी लगती है।
चाहे तो खुद को मराठी लुक देने के लिए भी मोती वाली नथ का प्रयोग कर सकते हैं।
बहुत से लोग तीज त्योहार पर सोने का प्रयोग करते हैं इसलिए आप चाहें तो गोल्ड नोज पिन का भी चयन कर सकती हैं।
आजकल नग वाली नाक बेहद चली हुई है इनमें डायमंड या फिर अमेरिकन डायमंड वाली नथ का प्रयोग भी आप कर सकते हैं।
यदि आप की नई नई शादी हुई है तो तीज पर खूबसूरत दिखना और बड़ी नथ का प्रयोग करना तो बनता ही है क्योंकि अभी आप घर की नई नई बहू है और सब की नजर आप पर ही होंगी।
कुंदन नथनी इन दिनों काफी चलन में है आप चाहे तो इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
कभी न थे आपको देंगे तीज के अवसर पर बेहद खूबसूरत लोग साथ ही हमने आपके लिए साझा की है बहुत सारी नथ की तस्वीरें आप इनके सहारे खुद को दे सकती है बेहद खूबसूरत लुक।