यदि आप भी किसी ट्रेडिशनल पार्टी फंक्शन को अटेंड करना चाहते हैं या फिर किसी पूजा पाठ में शामिल हो रहे हैं तो आपके लिए हाफ साड़ी ड्रेस है सबसे परफेक्ट।
हॉफ साड़ी ड्रेस की यह खासियत है कि यहां आपको साड़ी के साथ साथ ट्रेंडी लुक भी देगा।
हाफ साड़ी ड्रेस के लिए सबसे पहले प्लेट्स की तरह ही इन्हें ढेर में तैयार किया जाता है उसके बाद हेवी दुपट्टा के साथ इन्हें टक किया जाता है।
हॉफ साड़ी ड्रेस के लिए सिल्क सबसे खास माना गया है इसके साथ आप मैचिंग सिल्क का दुपट्टा लेकर अपने रूप को बेहद अधिक सवार सकते हैं।
सिल्क कपड़े में आप इन प्लेट्स को बहुत अच्छे से बैठने के साथ-साथ इसके दुपट्टे पर भी बॉर्डर करवा कर इन्हें ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं।
हाफ साड़ी ड्रेस आपको कॉटन खादी शिफॉन लेनिन या सिल्क में भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।
हॉफ साड़ी ड्रेस न केवल आपको साड़ी का लुक देती है बल्कि या लहंगे की कमी को भी पूर्ण करती है आप चाहे तो इसे वन साइड दुपट्टा लेकर लहंगे की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है।
यदि आपके घर में कोई पुरानी साड़ी बची है या आपके पास कोई ऐसी साड़ी है जिसे आप अब नहीं पहनते तो आप इसे हाफ साड़ी ड्रेस स्टाइल में बनवा सकते हैं।
जो महिलाएं साड़ी पहनकर बोर हो चुकी है उनके लिए यह एड्रेस बेहद खास है।
यदि आप हाफ साड़ी ड्रेस कंट्रास्ट कलर में बनवाते हैं तो यह बेहद खूबसूरत लगेगा।
आप इन ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहले यह आपके हाफ साड़ी ड्रेस को और निखार देगा।
यदि आप हाफ साड़ी ड्रेस को सीक्वेंस या क्रेस्ट कपड़ों में बनवेट हैं तो यह भी फैशन के रूप में नयापन ले आएगा।
यदि महिलाएं तीज, पूजा ,पार्टी, मैं शामिल हो रही है तो एक बार हाफ साड़ी ड्रेस को जरूर ट्राई करें।
फैशन संबंधी एशिया ने जानकारी के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें।