यदि आप है दुल्हन की बहन और हो रही है आपके घर में शादी तो वैसे मैं आपका खूबसूरत दिखने हो जाता है बेहद खास।
ऐसे ही कुछ स्टाइलिश ड्रेस पैटर्न है जो दुल्हन की बहन को बना देंगे खास या पहनकर वह महफ़िल में लगा देंगे चार चांद।
दुल्हन की बहन है तो ऐसे में बहुत से लोगों का फोकस आप पर भी रहता है इसलिए आप खुद को स्टाइलिश ड्रेस से सजाए ।
फिश पैटर्न क्रॉप टॉप इन दिनों काफी फैशन में है यह भी आपके ऊपर बेहद खूबसूरत लगेगा।
गोल्डन या सिल्वर आप इनमें से किसी भी कलर की गाउन ड्रेस को रेफर कर सकते हैं शादी के हिसाब से बेहद परफेक्ट है।
यदि आप भी कियारा आडवाणी की फैन है तो यह लहंगा है आपके लिए परफेक्ट चॉइस।
आलिया भट्ट का पर्पल जयपुरी प्रिंट लहंगा बेस्ट ऑप्शन है समर मैरिज के लिए।
यदि आप थोड़ी पहचान में जाना चाहते हैं तो कई फ्रिल वाले लहंगे भी आप चॉइस में ले सकती हैं।
मौफ कलर पिंक कलर फिरोजी कलर मजेंटा कलर या फिर ब्लैक कलर यह सभी कलर गाउंस में शादियों में बेहद पसंद किए जाते हैं।
शरारा हो लहंगा हो या फिर लॉन्ग गाउन आप इसमें भी स्लिप्स के साथ स्टाइल करके अपनी ड्रेस को यूनिक बन सकती हैं।
एंब्रायडरी ब्लाउज लेकर उसके साथ आप शिफॉन का लहंगा यूज़ करके भी शादी में परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
सिल्क हमेशा ही फैशन में रहता है इसलिए आप चाहे तो सिर्फ पैटर्न के क्रॉप टॉप भी स्टाइल में ला सकती है।
ब्लैक कलर आज के फैशन में काफी ट्रेन में है इसलिए आप ब्लैक कलर पेटर्न पर भी कई ड्रेस चूस कर सकती हैं।
यदि आप भी है पिंक कलर की शौकीन तो यह लहंगा स्टाइल है आपके लिए सबसे बेस्ट।
वन साइड ऑफ सोल्डर या बोथ साइड ऑफ शोल्डर की ड्रेस भी ट्राई कर सकते हैं।
हेवी वर्क के सूट्स या अनारकली भी आपके लिए शादी के हिसाब से बेहद परफेक्ट है आप चाहे तो इनके साथ स्टाइलिश शर्ग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।