तीज त्योहारों की धूम मचते़ ही महिलाओं के दिमाग में सबसे पहले जो ख्याल आता है वह होता है खुद को सजाने संवारने का।
ऐसा ही एक त्योहार है कजरी तीज जो इस वर्ष 2 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा यह सभी स्त्रियों के लिए बेहद खास माना गया है।
कजरी तीज पर सभी सुहागन स्त्रियां सोलह सिंगार करती हैं व सच सवरकर महादेव की पूजा भक्ति करते हैं।
यदि हम बात करें इस दिल से जुड़े पहनावे के बारे में तो ज्यादातर महिलाएं पारंपरिक वस्त्रों का प्रयोग करती हैं या फिर वह अपने शादी के लहंगो का या फिर साड़ी क्रॉप टॉप सूट अनारकली जैसे परिधानों का प्रयोग करते हैं।
यदि आप भी खुद को इस दिन यूनिट लुक देना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान से फैशन टिप्स जिन्हें आप फॉलो करके खुद को बेहद खूबसूरत दिखा सकती हैं।
आपका नया-नया विवाह हुआ है तो लहंगा हैवी ही पसंद करें क्योंकि नहीं बहू फॉक्स में होती है और सब उसे सजा हुआ खूबसूरत रूप में देखना चाहते हैं।
मैं आप चाहे तो लहंगा साड़ी हेवी वर्क में या फिर क्रॉप टॉप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यदि आपके विवाह को कुछ वर्ष हो चुके हैं तो ऐसे में आप गाउन या फिर अनारकली का भी प्रयोग कर सकते हैं।
आप चाहे तो ऑफ शोल्डर या वन साइड ऑफ शोल्डर फ्रॉक का भी इस्तेमाल कर सकती है।
इन दिनों साड़ियां भी बेहद स्टाइलिश मॉडल्स में आती है आप इन स्टाइलिश और डिजाइनर साड़ियों को भी कजरी तीज के अवसर पर पहनकर खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं ऐसे में आप ग्रीन रेट गोल्ड है या फिर सिल्वर कलर का इस्तेमाल करें।
अनारकली या फिर लॉन्ग गाउन हमेशा ही ट्रेंड और फैशन में है इसलिए यदि आप सूट पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे एंब्रॉयडरी वाले या फिर डिजाइनर सूट्स का प्रयोग करें।
आजकल फ्रिल कृष या फिर सिक्विन साड़ी काफी फैशन में है आप इनमें से कोई भी पैटर्न की साड़ी कजरी तीज पर फॉलो कर सकती हैं।
सूट्स में भी आप शर्ग या फिर एंब्रॉयडरी वर्क वाले हेवी सूट्स को यूज में ला सकते हैं।