बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश अदाकारा दीपिका पादुकोण के लुक्स भी बेहद गजब के ही होते हैं।
आज हम बात करेंगे दीपिका के एक ऐसे ही किलर लुक गाउन लुक जिसे फॉलो करके आप खुद को इनकी तरह ही ब्यूटीफुल दिखा सकती हैं।
इन दिनों गाउन ड्रेस काफी ट्रेंड में है फिर चाहे वह शादी हो फंक्शन हो या फिर गर्ल्स आउटिंग पार्टी सभी में गाउंस का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है।
कान फिल्म फेस्टिवल मे दीपिका ने अपने ब्लैक गाउन लोक से सभी के होश उड़ाए।
गाउन पहनना इन दिनों ट्रेड के साथ-साथ हर एक लड़की का सपना भी है ऐसे में कई बार परफेक्ट फिगर ना होने के कारण हम इसे दूर रहते हैं।
इन दिनों ट्रेड में कुछ ऐसे गाउन डिजाइन है जो हेल्दी य ओवर वेट लोगों पर भी बेहद खूबसूरत लगते हैं।
यह गाउंस आपको थाई स्लिट या फर्र,नेट या घेरदार स्टाइल्स में मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
स्लीवलैस बैकलेस या फिर स्टाइलिश बाजू के साथ आप इन्हें अपने मन चाहे स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।
दीपिका के इन गाउन लुक्स को आप फैशन में शामिल कर के खुद को हर पार्टी फंक्शन के लिए रेडी कर सकती हैं।
यदि आप गाउंस को रेडीमेड नहीं उसे करना चाहते तो आप इन्हें अच्छे डिजाइनर बुटीक से मनपसंद डिजाइंस में बनवा भी सकते हैं और इनमें एंब्रॉयडरी या फिर बॉर्डर भी करवा सकते हैं।
ऐसी ही खास फैशन टिप्स के लिए आप हमारे पेज से जुड़े रहे।