रॉकी की रानी की स्टाइल ही अलग है इन दिनों वह फिर से सुर्खियों में है अपने किलर लुक के वजह से ऐसे में आज हम बात करेंगे उन्हीं के कुछ खास स्टाइल की।
आलिया भट्ट ने साड़ी या सूट के साथ डिफरेंट पेटर्न्स इयररिंग्स भी स्टाइल की है जिसे आप भी फॉलो करके खुद को दे सकते हैं कूल लुक।
ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी के शौकीन लोगों के लिए यह झुमका स्टाइल है सबसे बेस्ट।
लॉन्ग नेक इयररिंग्स भी सूट के साथ बेहद जचते हैं।
मिरर ऑक्सिडाइज्ड जूलरीज बे इन दिनों काफी ट्रेंड में है।
स्टोन वर्क या फिर कुंदन वर्क कि यह रिंग्स भी आलिया भट्ट के ऊपर बेहद खूबसूरत लगती है यह भी स्टाइल ऑफ कॉपी कर सकते हैं।
सिंपल टॉप्स प्रेफरेंस करते हैं तो यह डायमंड टॉप्स आपके ऊपर बहुत खूबसूरत लगेंगे।
गोल्डन ज्वेलरी से ज्यादा सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी इसकी मांग है ऐसे में आप इन ज्वेलरी इसको अपनी हर ड्रेस के साथ मैच करवा सकते हैं।
यदि आपको चाहिए राजस्थानी लुक तो यह झुमके थ्रेड वाले या फिर चुनरी प्रिंट के आपके ऊपर बेहद खूबसूरत लगेंगे साथ में आप पहने बड़ी नाथ और भोर।
सिल्वर स्टोन झुमके आलिया भट्ट के स्टाइल में बेहद खूबसूरत लगते हैं आप इन्हें साड़ी या फिर सूट के साथ भी ट्राई कर सकते हैं।
मून स्टाइल इयररिंग भी आज के ट्रेंड में है आप इन्हें गोल्डन या फिर सिल्वर दोनों पैटर्न में यूज कर सकती हैं।
सिंपल पर्ल टॉप्स की तो बात ही निराली है यह ड्रेस के साथ लगता है बेहद खूबसूरत।
एथेनिक ज्वैलरी की यदि बात की जाए तो चेन्नई स्टाइल या फिर मराठी लोक में भी इयररिंग्स काफी फेमस है।
यदि आप बिट्स ज्वेलरी की या फिर छोटे-छोटे कलरफुल मोतियों वाली ज्वेलरी की शौकीन है तो यह भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है इयररिंग को स्टाइल करने का।
खास जानकारी के लिए आप हमारे पेज से जरूर जुड़े रहें थैंक्स फॉर रीडिंग