यदि आप किसी तीज त्यौहार की तैयारी में जुटी हुई है और आपके समझ में यह नहीं आ रहा कि कैसे हेयर स्टाइल उसे करें तो हम आपके लिए लेकर आए कुछ खास हेयर स्टाइल टिप्स।

www.pratibha.live | Image : Instagram

यदि हम बात करें सबसे सिंपल हेयर स्टाइल की तो बन हेयर स्टाइल सबसे परफेक्ट और सिंपल मानी जाती है किसी भी लहंगे या साड़ी के लिए।

www.pratibha.live | Image : Instagram

यदि आप ओपन हेयर्स रखना चाहते हैं तो आप इन्हें कर या फिर स्टेट करवा कर सिंपल बंद लगे यह भी लहंगे पर बेहद खूबसूरत लगता है।

www.pratibha.live | Image : Instagram

यदि आप गर्मी में किसी शादी या फंक्शन को अटेंड कर रही है ऐसे में सागर स्टाइल आपके लिए बहुत अच्छी है या फिर चोटी । अब आप इस चोटियों में फूल स्टाइलिश पिन या फिर और तरह की डिजाइंस का प्रयोग कर सकती हैं।

www.pratibha.live | Image : Instagram

यदि हम क्रिएटिविटी की बात करें तो आप बिट्स की लेयर को भी अपनी छोटी के साथ ही अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग कर सकती हैं।

www.pratibha.live | Image : Instagram

शादी या फंक्शन की जो छोटी-छोटी रस्म होते हैं, उसमें यदि आप लहंगा या साड़ी पहन रही है तो इसमें आप अपनी चोटियों में फ्लावर्स का इस्तेमाल करें यह बेहद खूबसूरत लगते है।

www.pratibha.live | Image : Instagram

यदि आपके बाल घने हैं तो ऐसे में इन्हें आगे से पफ करके आप ओपन हेयर भी रख सकती हैं साथ ही आपको अपने हेयर्स को कर लेना है स्ट्रेट यह भी बेहद खूबसूरत लगेगा यदि आप किसी साड़ी या लहंगे पर इसे ट्राई करती हैं।

www.pratibha.live | Image : Instagram

वन साइड छोटी या फिर फ्रंट में छोटी गुटकर इस बैक में ले जाकर आप तक करें और अपने बाकी बालों को खुला छोड़ दें यह स्टाइल गर्ल्स पर बेहद खूबसूरत लगता है यदि आप भी अपनी किसी फ्रेंड या फैमिली फंक्शन को अटेंड कर रही है तो यह हेयर स्टाइल आप क्लिप बहुत अच्छी है।

www.pratibha.live | Image : Instagram

इन दोनों मार्केट में आर्टिफिशियल बन आर्टिफिशियल हेयर्स या फिर चोटिया भी उपलब्ध है आप इन्हें भी तक करके अपनी हेयर स्टाइल को खूबसूरत बना सकती हैं।

www.pratibha.live | Image : Instagram

यदि आपके बालों में कलर करने का शौक है या फिर डिफरेंट लेयर बनाने का शौक है तो यह हेयर स्टाइल आपके लिए बेहद परफेक्ट है इससे आपके बालों के कलर्स भी अच्छे से उभर कर आएंगे।

www.pratibha.live | Image : Instagram

हेयर्स को कल करवाना शॉर्ट करवाना या फिर इन्हें स्टेट करवाना जैसा हो आप इन्हें करवा के इनमें डिफरेंट स्टाइल के पिन और बिट्स का प्रयोग कर सकती हैं।

www.pratibha.live | Image : Instagram

बालों को पोनीटेल करना यह स्टाइल भी इन दिनों काफी फेमस है यह सबसे सिंपल और ऐसे हेयर स्टाइल होता है जो हर कोई आसानी से घर पर भी बन सकता हैं।

www.pratibha.live | Image : Instagram

पोनीटेल बनाने के बाद आप इनमें बटरफ्लाइज फ्लावर्स का इस्तेमाल करें जो आपके हेयर्स को बेहद खूबसूरत लुक देगा।

www.pratibha.live | Image : Instagram

मोतियों से सजा अपने बालों को इसमें आप छोटे-छोटे मोती लगे प्रिंस का इस्तेमाल करें जो आपके बालों में बेहद खूबसूरत लुक देगा ।

www.pratibha.live | Image : Instagram

यह है स्टाइलिश सबसे सिंपल शॉर्ट हेयर्स के लिए यह हेयर स्टाइल है लहंगा साड़ी के लिए सबसे परफेक्ट।

www.pratibha.live | Image : Instagram
Read More