सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीतने वाली आलिया भट्ट इन दिनों सभी के लिए रोल मॉडल बनी हुई है।
गंगूबाई हो या रॉकी की रानी सभी फिल्मों के जरिए आलिया ने साड़ी को एक नई पहचान दी है।
सभी उनके साड़ी की जमकर तारीफें कर रहे हैं और उन्हें फॉलो कर रहे हैं।
हवा में उड़ती शिफॉन साड़ी भला किसे पसंद नहीं यह लुक सभी ने बेहद सराहा है यदि आप भी चाहते हैं आलिया भट्ट स्टाइल में खूबसूरत देखना तो आज ही शिफॉन साड़ी को दें अपने वॉर्डरोब में जगह।
यह साड़ियां आपको प्लेन कलर्स या फिर मल्टी कलर्स में उपलब्ध हो जाएगी।
इन साड़ियों कंट्रास्ट पैटर्न बेहद सराहनीय है जिन्हें आप जरूर फॉलो करें।
लाइटवेट होने के कारण इन साड़ियों को पहनने में भी आपको बेहद सुविधा महसूस होगी।
यह साड़ियां वेट में तो कम होती है साथ ही दम में भी यह काफी पॉकेट फ्रेंडली होती है।
तो आज ही अपनी ड्रेसिंग में शामिल करें स्टाइलिश शिफॉन साड़ियां और दो खुद को यूनिक लुक।
ऐसी अन्य रोचक जानकारी के लिए आप हमारे पेज से जुड़े रहे आप सभी का धन्यवाद।