राधे कृष्णा हरे हरे
हमारे सभी भक्तों को राधा रानी के प्रकटोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं जय जय श्री राधे।।
राधारानी का जन्म भाद्रपद की अष्टमी के दिन हुआ था।
राधा रानी का प्रकट उत्सव इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इन्होंने गर्भ से जन्म ना लिया। बल्कि वृषभानु की तपोभूमि मैं प्रकट हुई।
राधारानी का का नाम बरसाने वाली इसलिए है क्योंकि यह अपने भक्तों पर भर भर के प्यार बरसाती है।
राधा रानी के आगे तो हमारे कन्हैया भी सर झुकाते ,उनके प्रेम मैं वह दीवाने है।
आप सभी पर राधा रानी की कृपा बनी रहे।