श्री गणेशाय नम:
आप सभी को गणेश चतुर्दशी व्रत एवं पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
इस पर्व के मानने के पीछे यह मान्यता है कि इस दिन जो स्त्री अपनी संतान के लिए व्रत करती है उसकी लंबी उम्र होती है।
भगवान गणेश ने यह वरदान स्वयं मां पार्वती को भी दिया था।
वर्ष 2025 में गणेश चतुर्दशी व्रत 17 जनवरी को मनाया जाएगा शुभ मुहूर्त 8:34 Am से 9:53 Am तक रहेगा और सायं काल का मुहूर्त 9:56pm से 11: 22pm तक रहेगा।
इसे तिल कूट चौथ भी कहते है। इस दिन चंद देव को जल देकर तिल गुड और शकरकंद का सेवन किया जाता है।
माघ मास में पड़ने वाली यह चौथ बेहद फलदाई मानी गई है।
आप सभी इस दिन दू्रबा , लड्डू, जल, तिल, गुड आदि से भगवान का भोग लगाए और शिव परिवार की क्रीृपा पाए।