सैफ अली खान बॉलीवुड का एक ऐसा चेहरा है जिस पे लड़कियो का दिल फीिसलता है।
बात 90s के लुक की हो या आज की सैफ ने सबको पिीछे छोड़ दिया है।
जब भी कोई लड़की देखूं मेरा दिल दीवाना बोले ओले ओले सॉन्ग से आग लगाने वाले सैफ विलन लुक में भी गजब नजर आए।
बात अगर चॉकलेटी बॉय की हो या सीरियस मैन की सैफ का कोई जवाब नहीं।
आज भी सैफ के लुक कोई फर्क न आया है तभी तो उम्र में छोटी करेीना भी उनको दिल दे बैठी।
सैफ ने खुद को अच्छे से फिट रखा है बोॉलीवुड में आज भी वो हैंडसम हीरोज में गिने जाते हैं।
बेबो के दिल की धड़कन है सैफ ।
हाल ही में कुछ मूवी में भी जल्द ही सैफ का कम बैक होने वाला है।
सैफ के फैंस इस विंीडियो को खुूब शेयर करे।
सैफ की अच्छी हेल्थ के लिए गेट वेल सुन।