उम्र के 40 में पड़ाव में भी करीना कपूर बहुत खूबसूरत नजर आती है।
रिफ्यूजी मूवी से बॉलीवुड में आने के बाद करीना ने एक से एक हिट मूवी दी।
चाहे उनके बोल्ड लुक हो या क्लासी लुक दोनों ही चर्चाओं में रहते है।
जब वे मेट की गीत हो या चमेली की करीना हर अदा बेहतरीन है।
करीना कपूर के हर अंदाज को फैंस का भर भर के प्यार मिला।
हाल ही में करेीना ने ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अपनी एट्री की।
एक्टर जयदीप के साथ इस रोल को काफी प्यार मिला।
करीना को उनके बेहतर भविष्य की बेहद शुभकामनाएं।