हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले विश्ेष त्योहारों में से एक है महाशिवरात्रि ।
पौराणिक कथाओं के अनुसार यह माना जाता है कि महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह के उपलक्ष में मनाया जाता है।
वर्ष 2025 में महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी।
महाशिवरात्रि के पूजा का मुहूर्त सायं काल 6:40 से लेकर रात्रि 12:51 मिनट तक रहेगा।
आपको व्रत का समापन चतुर्दशी यानी 27 फरवरी को सुबह 9:27 के बाद करना है।
तिथि के अनुसार शिवरात्रि चतुर्दशी को मनाईजात है इसलिए बहुत से लोग 27 फरवरी को भी शिवरात्रि का व्रत कर सकते हैं।
इस दिन प्रात काल उठकर स्नान के बाद, स्वच्छ वस्त्रधरण करें और शिवालय जाकर भगवान शिव और मांपर्वती का पूजन करे।
मां पार्वती और भगवान शिव की कृपा सी केवल आपके दुख और कष्ट दूर होंगे बल्कि आपको इनका आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
सभी भक्तजनों को सनातनियों को हमारी ओर से महाशिवरात्रि कीहर्दिक शुभकामनाए।