खूबसूरत दिखना, सजना सवरना किसे नहीं पसंद, आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स।
यदि आप पिंक कलर की साड़ी पहनते है , तो आपको कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको बताएंगे।प
गोल्डन ज्वेलरी
गोल्डन ज्वेलरी सभी साड़ियों पर पसंद की जाती है।
पिंक सेट
पिंक ज्वेलरी भी मैचिंग ज्वैलरी के लिए पसंद की जाती है।
येलो ज्वेलरी
आप पिंक साड़ी के साथ येलो कलर की ज्वेलरी भी पहन सकती है।
मल्टी कलर ज्वेलरीज
मल्टी कलर ज्वेलरी हर कलर की साड़ियों के साथ खूबसूरत लगती है।
लाइट ग्रीन ज्वेलरी
लाइट गन ज्वेलरी भी पिंक कलर की साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगती है
व्हाइटज्लरी
व्हाइट ज्वेलरी हर ड्रेस के साथ मैच करती है।
थूसी या पाइप ज्वेलरी
ऐसे नकलेस आपके गले सही आकार और खूबसूरती देते है।
चंद्रहार या चोकर
आप चाहे तो पिंक साड़ी के साथ लोंग नकलेस या चोकर पहन सकते है।
कुंदन नेकलेस
कुंदन नकलेस आपकी खबसूरती मैं चार चांद लगा देते हैं।
यदि आपको हमारी वीडियो पसंद आई हो तो हमारी स्टोरी को शेयर करें लाइक करें।